आज के इस Digital दौर में हर किसी को अपने लिए या अपने Business के लिए एक Website चाहिए लेकिन हर किसी के पास पैसा नहीं होता है अपने लिए Website बनाने का |
अगर आप भी उनमें से एक हो जो अपने लिए Free Mein Website बनाना चाहतें है तो आपको इस Post में यही बताने वाला हूं के अपने लिए Free Mein Website Kaise Banaye
Free Website Kaise Banaye Chalye jante Hai
Note: Free Mein Website Banane के लिए आपके पास Gmail id होना चाहिए + एक अच्छा internet Connection और एक अच्छा दिमाग़ जो आपके पास होगा 😊 इन सारी चीज़ों को सीखने के लिए ऐसा हम उमीद करते है
Step #1
सबसे पहले कोई भी Web Browser Open करो और Type करो Blogger.com और Enter करो
Step #2
अब आप Website बनाने के लिए Create Your Blog पर Click करो
Step #3
आप जैसे ही Create Your Blog पर Click करोगे ये आपको आपके Gmail id से Login करने के लिए बोलेगा क्योंकि ये Google का Product है और Google का जितना भी Product है उसको यूज करने के लिए Gmail id आपके पास होना ही चाहिए तभी आप Google का Product यूज कर पाओगे
तो मैं मान कर चलता हूं आपके पास अपना Gmail id होगा अगर नहीं है तो बना लो तभी आप अपने लिए Free Mein Website बना पाओगे
मेरे पास मेरा Gmail id है इसीलिए मैं अपने Gmail id को Select करके Next करता हूं
Step #4
तो मैं अपने Gmail id को यूज करके Blogger पर Login होना चाहता हूं इसलिए मुझसे ये मेरा Password पूछ रहा है तो मैं यहां पर अपना Password को Enter करके Next करता हूं
Step #5
तो जब आप अपना Password Enter करके Blogger पर Login कर लोगे तब आपको कुछ ऐसा Page मिलेगा जो आपसे आपका नाम पूछेगा
ये हमारा नाम इसलिए पूछ रहा है ताकि लोगों को पता चल पाए कि ये Website किसका है इसलिए आप अपना नाम यहां पर Enter कर के Continue To Blogger करो
Step #6
अब आपको कुछ ऐसा Page देखने को मिलेगा जोके आपको बोलेगा Domain Name Buy करने को तो आप Simply No Thanks पर Click करना क्योंकि अगर आप यहां से Domain Name को Buy करने जाओगे तो आपको महंगा पड़ेगा इसलिए No Thanks पर Click करो
Step #7
अब हम लोग Blogger के Dashboard मैं आ चुके हैं अब हम लोगों को अपना Website बनाने के लिए Create New Blog पर Click करना होगा
Step #8
अब आपको यहां पर अपना Website का Naam Choose करना है | यानी के आपके Website का Address जिसे अगर आप किसी को बताओगे तो वह आपके Website तक आ पाएगा
Step #9
तो यहां पर मैंने अपना मनपसंद Website का Naam Enter किया है लेकिन ये Unavailable है | तो अगर आप का भी मनपसंद Naam Unavailable हो तो आप अपना Website के Naam के साथ Number Add कर दो या कोई और Naam Try करो
Step #10
तो अब देखो मैंने अपने Website के Naam के साथ कुछ Changes किया है और ये अब Available है
Step #11
अब आप अपने Website का Design के लिए Theme Choose करो | यहां पर देखो बहुत सारा Themes Available है आपके Website को एक Beautiful Design देने के लिए | तो आपको जो भी Theme पसंद आए उसको Click करके Create Blog करो
Step #12
Boom! अब हम लोगों का Website बन चुका है Congratulation | अब अगर आपको देखना है के आपका Website कैसा बना है तो आप View Blog पर Click करो
Step #13
Yeah! Awesome तो हम लोगों का Website बन कर तैयार है | मुबारक हो आपने अपने लिए Successfully Website बना लिया है | Visit 👉 My Gk Hindi World
Read Also Step-by-Step Guide janye instagram Se Paise Kaise Kamaye
Read Also 10 Tarike janye Ghar Baith Kar Online Paise Kaise Kamaye
अपने लिए Free Mein Website Banana कितना आसान है ये अब आपको समहज़ आ चुका होगा | अगर फिर भी आपके मन में कुछ सवाल है तो आप मुझसे नीचे Comment Box में अपना सवाल कर सकते हो मैं आपको जवाब देने की जरूर कोशिश करूंगा