Singer Kaise Bane (Sikhne Se Lekar Famous Hone Tak Sab Kuch)

हम में से बहुत सारे लोग Bathroom Singer होते हैं 😊 जो अकेले में गुनगुनाना पसंद करते हैं

और ऐसे बहुत सारे लोग भी होते हैं जिनमें वाकई Talent होता है अपनी Singing से लोगों का दिल जीत लेने का

तो अगर आप भी ठीक-ठाक गा लेते हो और अगर आप ये सोच रहे हो के Singer Kaise Bane ?

या आप अपनी Singing में और भी improvement लाना चाहते हो Singing को सीख कर और अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा के Singing कैसे सीखा जाए ताकि आप Singing में अपना Career बना पाऊं

तो Don’t Worry इस Post में मैं आपसे Complete information Share करने वाला हूं Singing सीखने से लेकर Singer बनने तक 

तो चलिए जानना शुरू करते हैं एक अच्छा Singer Kaise Bane

 

 

 

Singing Kaise Sikhe

Singer बनने से पहले आपको Singing सीखना होगा तभी आप Next Superstar बन पाओगे

आप किस Level का Singer हो ये आपको वही इंसान बता सकता है जिसको Singing का अच्छा खासा Knowledge हो

आप Singing सीखने के लिए अपने नजदीकी किसी अच्छे Singing School में Admission ले सकते हो और फिर आप Singing को Basic से सीख कर Pro Level का Singer बन सकते हो 

find singing school near me

आपको अपने घर में भी Singing का Practice करना चाहिए | Practice कर के ही आप एक अच्छा Singer बन सकते हो

Practice करने के लिए आपको किसी Song के Lyrics को अपने अंदाज में गाना चाहिए ऐसा करने से आप अच्छा Singer बन सकते हो

find song lyrics

 

 

 

Singer Kaise Bane

Singer बनने के लिए आपको हर एक मौका का फायदा उठाना होगा टांके आपका आवाज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके

क्योंकि आप इसी तरह से Famous हो सकते हो तभी लोग आपको As a Singer जानेंगे

चलिए मैं आपको बताता हूं Famous होने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हो

 

Reality Show Mein Hissa Lo

Reality Show सबसे अच्छा जरिया होगा किसी भी New Singer के लिए Famous होने का

आप चाहे Shreya Ghoshal को देख लो या Arijit Singh को या Sonu Nigam को इन सभी ने अपनी Singing Career की शुरुआत Reality Show से ही की है और ये आज कहां है मुझे बताने की जरूरत नहीं है ये आपको अच्छे से पता है

तो जब भी कोई New Reality Show Tv पर आने वाला हो तो आपको उसमें Audition जरूर देना चाहिए क्या पता आपका उसमें Selection हो जाए और क्या पता इसके चलते आप Famous भी हो जाओ 

 

Youtube Channel Banao Aur Apna Singing Skill Ko Promote Karo  

आज के इस internet के जमाने में Youtube एक बहुत ही अच्छा जरिया है अपने Talent को Promote करने का

तो आप भी अपना Youtube Channel बनाकर अपना Singing Skill Youtube पर दिखा सकते हो और इस तरह से आप Famous भी हो सकते हो

 

Stage Show Ya Party Mein Bhi Mauka Par Chauka Maro 

आपको Stage Show या Party में भी जरूर गाना चाहिए क्या पता आप किसी की नजर में आ जाओ और आपको कोई Chance मिल जाए 

आपको जब भी जहां भी अपना Singing Skill दिखाने का मौका मिले आपको मौका पर चुका मारना होगा आपको हर एक मौका का फायदा उठाना है क्योंकि इसी तरह से आप Famous होगे

 

 

Bollywood Singer Kaise Bane

Bollywood Singer बनने के लिए कोई Shortcut नहीं है

Bollywood के Movie में गाना गाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक पहचान बनाना होगा जैसे के बाकी सारे Singer ने बनाया है Reality Show में हिस्सा लेकर Stage Show करके अपना Album Launch करके इस तरह से पहले आपको अपना पहचान बनाना होगा

Bollywood singer kaise bane

फिर जैसे जैसे आप लोगों की नजर में आने लगोगे और अगर आप में Talent होगा ? तब लोग आपको जरूर Contact करेंगे अपने Movie में गाना गवाने के लिए 

यहां पर मैं आपको ये भी बताना चाहूंगा सिर्फ Talent से कुछ नहीं होता आपके पास Luck भी होना चाहिए Plus Source भी होना चाहिए अपना पहला गाना Bollywood के Movie में गाने के लिए 

ये बात मैंने आपसे इसलिए कहा है क्योंकि इस दुनिया में एक से एक Singer है जिनमें बहुत सारा Talent है लेकिन फिर भी वो इतने Successful नहीं हो पाते जितना उनको होने का हक है 

इसका सिर्फ यही कारण है Luck और Source

 

 

Best Singing Karaoke App Practice Karne Ke Liye

मुझे जब भी Singing करने का दिल करता है तो मैं इस App को यूज करना पसंद करता हूं

क्यों के ये सबसे अच्छा App है मेरे हिसाब से Singing Practice करने के लिए

Smule: Karaoke Songs & Videos
Smule: Karaoke Songs & Videos
Developer: Smule
Price: Free
  • Smule: Karaoke Songs & Videos Screenshot
  • Smule: Karaoke Songs & Videos Screenshot
  • Smule: Karaoke Songs & Videos Screenshot
  • Smule: Karaoke Songs & Videos Screenshot
  • Smule: Karaoke Songs & Videos Screenshot
  • Smule: Karaoke Songs & Videos Screenshot
  • Smule: Karaoke Songs & Videos Screenshot

इस App में आपको Song का Music के साथ Song का Lyrics भी मिलता है जो आपके Singing Practice को और भी interesting बनाता है 

तो एक बार आप इस App को Try करके जरुर देखना ये आपको काफी Help करेगा घर पर रहकर Singing Practice करने में

 

 

Singer Bankar Paise Kaise Kamaye

Singer बनकर पैसे कमाने का वैसे तो बहुत सारा तरीका है जिनमें से मैं आपको 5 ही तरीके बताने वाला हूं जो के ज्यादातर Singer खुद भी Follow करते हैं पैसे कमाने के लिए 

 

Movie 

Singer के लिए सबसे ज्यादा पैसा कमा के देने वाला Source Movie है 

Bollywood के Movie में एक गाना गाने के लिए आपको 5 से 10 लाख तक आराम से मिल सकता है लेकिन ये होगा तभी जब आप बहुत ज्यादा Famous हो जाओगे तभी आपको Bollywood के Movie में गाना गाने के लिए मौका मिल सकता है 

 

Stage Show

New Year Party, Birthday Party, Marriage Party में अक्सर लोग मेहमान को Entertain करने के लिए Singer को Hire करते हैं ताकि वो उनका दिल बहला पाए अच्छे-अच्छे गीत गाकर 

तो इससे भी Singer अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं 4 से 5 घंटा काम करके

 

Teaching

जब आप एक अच्छे Level पर पहुंच जाओगे तो लोग आपसे Singing का Basic सीखने में बहुत ज्यादा interested होंगे

तो अगर आप चाहो तो एक Singing School खोलकर लोगों को गाना सिखाना शुरू कर सकते हो और आप इससे भी ठीक-ठाक पैसा कमा ही लोगे 

 

Pubs & Club

मैंने बहुत सारे Singer को देखा है जो Club में गाना गाकर अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं

उनका जो Monthly Salary होता है वो तो अलग होता है Plus उनको बक्शीश भी मिलता रहता है अगर किसी को उनका गाना गाने का Style पसंद आ जाए तो

Club या Pubs आपके लिए सबसे अच्छा जगह हो सकता है अपने Talent को अमीर लोगों तक पहुंचाने का और क्या पता आपकी किस्मत वहीं से बदल जाए

क्योंकि Club या Pubs में ज्यादातर अमीर लोग ही आते हैं तो अगर आप अपनी Singing से उनको impress करने में कामयाब हो जाओ तो क्या पता आपको वहां पर कोई अच्छा Source वाला आदमी Chance दे दे या दिलवाने में Help करें

 

Youtube 

YouTube पर आपको बहुत सारे Singer मिल जाएंगे जो Cover Song के ऊपर गाना गाते हैं और मेरा यकीन कीजिए इससे वो Monthly 1 से 2 लाख आराम से कमा लेते हैं

तो अगर आप चाहो ? तो आप भी अपना Youtube Channel बनाकर Cover Song के ऊपर गाना गाकर Monthly अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो

लेकिन ये तभी होगा जब आप में लोगों का दिल जीतने का हुनर होगा अपने Singing से

और मैं आपको ये भी बताना चाहूंगा Youtube कोई छोटा Platform नहीं है Youtube पर लोग आपको पूरी दुनिया से देखेंगे और क्या पता किसी को आप का गाना गाने का Style अच्छा लग जाए और शायद आपको वहां से एक Break मिल जाए

तो अगर आप चाहो तो ये भी तरीका आजमा सकते हो As a Singer पैसे कमाने के लिए

 

 

कोई Singer इसलिए बनना चाहता है ताकि वो Famous हो पाए 

कोई Singer इसलिए बनना चाहता है ताकि वो खूब सारे पैसे कमा पाए

कोई Singer इसलिए बनना चाहता है ताकि वो अपने खानदानी परंपरा को निभा पाए

हर किसी का अपना एक लक्ष्य होता है जिस कारण से वो Singer बनना चाहता या चाहती है

तो अगर आपका भी कोई लक्ष्य है जिस कारण से आप Singer बनना चाहते हो

तो Plzz हमें अपने कारण को Comment Box में जरूर बताएं हमें जानकर अच्छा लगेगा

 

Leave a Comment