हर किसी का सपना होता है कुछ बनने का जैसे के Police Banne Ka और Pilot Banne Ka
ठीक उसी तरह कुछ लोगों का सपना होता है ips Officer बनकर अपनी देश का सेवा करने का
अगर आप भी ips Officer बनकर अपनी देश का सेवा करना चाहते हो और आपको ये समझ नहीं आ रहा के ips kaise bante hai ?
उसके लिए कौन सा पढ़ाई करना पड़ता है ?
उसके लिए कौन-कौन सा Exam देना होगा ?
Ips officer का Salary कितना होता है ?
अगर आपके मन में भी कुछ इस तरह का सवाल है तो Don’t Worry मैंने इस Post में आपके सभी सवालों का जवाब दे दिया है
इस Post को पढ़ने के बाद आपके मन में जितना भी सवाल है वह सब दूर हो जाएगा
तो चलिए जानते हैं कि ips officer kaise bante hai टांके हम अपनी देश की सेवा कर पाए ips Officer बनकर
ips Full Form in Hindi
ips का Full Form होता है (Indian Police Service)
ips Kaise Bane
Ips officer बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Stream से 12th Pass करना होगा
12th के बाद आपको Graduation या Post Graduation करना बहुत जरूरी है
Graduation Complete करने के बाद आपको ips Exam का Form भरना होगा
Union Public Service Commission (UPSC) साल में एक बार Civil Services का Exam करवाती है
ये Form साल में एक बार ही आता है और ये ज्यादातर February के Month में आता है तो इसके लिए आपको लगातार Job Vacency Site Check करते रहना होगा
ips Exam Dene Ke Liye Requirement
Ips exam देने के लिए Nepal, Bhutan, india का Citizen होना जरूरी है
Ips Exam देने के लिए 21 से 30 साल तक का Age होना चाहिए General Category वालों के लिए
और Obc/St/Sc Category वालों के लिए 5 साल का छूट है
Height कम से कम 165 Cm होना चाहिए General Category वालों के लिए
और Obc/St/Sc Category वालों के लिए कम से कम 160 Cm होना चाहिए
Chest कम से कम 84 Cm होना चाहिए सभी Category वालों के लिए
Eye Vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए सभी Category वालों के लिए
Women Ke Liye Requirement
ips Exam देने के लिए Women का 21 से 30 साल तक का Age होना चाहिए General Category वालों के लिए
और Obc/St/Sc Category वालों के लिए 5 साल का छूट है
Women का Height कम से कम 150 Cm होना चाहिए General Category वालों के लिए
और Obc/St/Sc Category वालों के लिए कम से कम 145 Cm होना चाहिए
Chest कम से कम 79 Cm होना चाहिए सभी Category वालों के लिए
Eye Vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए सभी Category वालों के लिए
ips Banne Ke Liye Konsa Subject Lekar Padhna Chahiye
Ips officer बनने के लिए कोई खास Subject लेकर पढ़ने की कोई जरूरत नहीं है कोई भी Stream का Student ips Officer बन सकता है
बस किसी भी Stream से 12th पास होना चाहिए Plus Graduation Complete
बाकी और कोई भी Requirement नहीं है जैसे के इतना Marks होना ही चाहिए
ips Officer बनने के लिए आपके पास Graduation की Degree होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप ips Exam नहीं दे सकते
Ips Officer Banne Ke Liye Kitna Exam Dena Hoga
Ips Exam 3 तरह के होते हैं चलिए इनके बारे में Short में जानते हैं
Prelims
सबसे पहले आपको Pre Exam देना होगा इसमें आपको 2 papers दीया जाएगा जिसमें दोनों ही पेपर 200 200 Marks के होते हैं | उस Papers में आपको Objective Type Question मिलेगा
Mains
Pre Exam पास करने के बाद आपको Mains Exam देना होगा जिसमें आपको 9 Papers दिया जाएगा
इस Exam में आपको सभी सवालों का जवाब लिखकर देना होता है
Interview
वो दोनों Exam को पास करने के बाद आपको interview के लिए बुलाया जाएगा और वहां भी आपसे कुछ सवाल जवाब किया जाएगा
Interview Clear करने के बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है फिर जब आप अपनी Traning पूरी कर लेते हो तब जाकर आप ips Officer कहलाओगे
ips Ki Book jo Apko Help Karegi Tayari Karne Mein
ये कुछ Books के नाम है जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए अगर आप ips officer बनना चाहते हो तो
- 24 Years UPSC IAS/ IPS Prelims Topic-wise Solved Papers 1 & 2
- 25 Years UPSC IAS/ IPS Prelims Topic-wise Solved Papers 1 & 2
- UPSC New Syllabus & Tips to Crack IAS Preliminary and Mains Exam with Rapid GK
ये सारे Books आपको ips officer exam की तैयारी करने में Help करेंगे
ips Officer ki Salary Kitni Hoti Hai
ips officer की Salary Grade और Position पर Depend करता है
फिर भी मैं आपको idea दे देता हूं ips officer की Salary 15600 से लेकर 177500 के बीच हो सकती है
तो मैं उम्मीद करता हूं ips बनने से Related आपको आपके सभी सवालों का जवाब मिल चुका होगा
अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया है या कोई चीज के बारे में आप ज्यादा जाना हो
तो आप नीचे Comment Box में अपना सवाल पूछ सकते हो हम आपके सवाल का जल्द ही जवाब देने की कोशिश करेंगे
वैसे आप ips officer किस लिए बनना चाहते हो अपनी देश की सेवा करने के लिए या Power के लिए Plzz हमें Comment Box में अपने दिल के बाद जरूर बताएं