Step-by-Step Guide janye instagram Se Paise Kaise Kamaye

आज से 2 साल पहले मैं भी आप के ही तरह सोचता था के क्या instagram से पैसे कमाया जा सकता है अगर हां तो कैसे 

आज के Time पर मेरे पास 6 Accounts है जिससे मैं हर Month हर एक Account से 10,000 Rs आराम से कमा लेता हूं कभी-कभी यह ज्यादा भी हो जाता है

और इसके लिए मुझे ज्यादा काम भी नहीं करना पड़ता है हर एक Account को Manage करने के लिए मुझे 20 Minutes से भी कम समय लगता है

 

तो चलो मैं आपको Complete जानकारी देता हूं के instagram se paise kaise kamaye जो कि अगर मुझे मिला होता यह जानकारी हिंदी में आज से 2 साल पहले तो मेरे लिए बहुत ज्यादा आसान हो जाता 

क्योंकि उस Time मुझे English पढ़ना लिखना नहीं आता था और हिंदी में इस तरह का जानकारी था ही नहीं तो आप बहुत Lucky हो जो आपको यह जानकारी हिंदी में पढ़ने को मिल रहा है जो शायद आपकी जिंदगी को बदलने में मदद करें

 

तो चलिए जानते हैं instagram se paise कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं जिसे अगर आप दिल लगाकर Follow करोगे तो आप भी यकीनन इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाओगे

वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन मैं आपको 4 ही तरीके बताने वाला हूं जिन में से मैं 2 खुद भी Follow करता हूं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए जो के मैं आपको आगे इस Post में बताने वाला हूं

 

 

Apne Account Ko Ek Brand Banaye 

अगर आप सच मुच instagram से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको इसको Business की तरह लेना होगा जैसे आप Business में अपना एक पहचान बनाते हो ठीक उसी तरह आपको अपने instagram को भी एक पहचान दिलाना होगा लोगों की नजर में | आप ये कैसे कर सकते हो चलिए मैं आपको बताता हूं

 

#1 Sahi Niche Choose Kigye

सबसे पहले आप अपने interest के मुताबिक अपना एक Account बनाओ और उसमें Best से Best Post डालो जो आपको आपके Competitor से अलग पहचान दिला पाए 

instagram account niche

तभी लोग आपको Follow करने पर मजबूर हो जाएंगे क्योंकि आप उस Topic पर सबसे अच्छा Content Provide कर रहे हो जो बाकी के आपके Competitor नहीं कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है जहां लोगों को अच्छा Content मिलेगा लोग उसी को Follow करेंगे

अगर आपको यह नहीं पता है के instagram पोस्ट को Quality Post कैसे बनाएं तो नीचे दिए हुए Video को देखो और जानो के आप अपने instagram Post को और भी अच्छा किस तरह से बना सकते हो

 

 

#2 Ek Acha Sa Bio Add Kigye

एक बहुत ही Attractive सा Bio Add कीजिए अपने instagram Profile पर ताकि लोगों को उससे idea मिल पाए के उनको आपके Profile पर किस तरह का Content मिलेगा ताकि लोग आपको Follow करने पर मजबूर हो जाए |

एक अच्छा Bio कैसा होता है ताकि लोगों को पता चल पाए यह Profile किस Topic के बारे में है इस Profile में किस तरह का Content मिलता है नीचे दिए हुए Example को देखो और समझो के एक अच्छा Bio किसको कहते हैं

instagram bio example

आपको भी कुछ इसी तरह का अपने Topic से Related Bio Add करना चाहिए ताकि लोगों को समझ आ जाए कि यह Profile किस Topic के बारे में है और उनको इस Profile पर किस तरह का Content मिलेगा

 

 

#3 Ek Acha Logo Add kigye jo Apke Niche Logon Ko Batata Ho 

जिस तरह से हम अपने Facebook पर अपना खुद का Photo लगाते हैं ताकि हम लोगों को बता पाए के यह हम हैं ठीक उसी तरह आपको अपने instragam Profile में भी अपने Topic से Related Profile Pic लगाना होगा ताकि लोगों को यह पता चल पाए कि यह Profile किस Topic पर है

Example के लिए आप नीचे वाला Profile Pic देख सकते हो

instagram logo example

आपको कुछ इस तरह का Logo Add करना चाहिए अपने Profile पर जिसे देखते ही लोगों को समझ में आ जाए के यह Profile किस Topic के ऊपर है

 

 

 

Note: instagram se paise kamane के लिए पहले आपको अपने Account को Grow करना होगा और अपने Account पर Followers लाने होंगे तभी आप इससे पैसे कमा पाओगे

Account को Grow करने का वैसे तो 2 तरीका है ( पहला है Free ) और ( दूसरा है Paid ) दोनों ही तरीका मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं

Paid वाले में आपको कुछ पैसे खर्च करना होगा जिसकी मदद से आप अपने Account को बहुत ही कम Time में Grow कर पाओगे और Free वाले में आपको कोई भी पैसा खर्च करना नहीं पड़ेगा लेकिन Account को Grow करने में Time लगेगा

 

instagram Par Follower Kaise Badhaye Paid Promotion Karke

तो चलो सबसे पहले जानते हैं Paid तरीकों से instagram Account को Grow कैसे करते हैं | मुझे जब भी अपने Account को या किसी Clint के Account को Grow करना होता है कम Time में तो मैं Paid तरीकों को यूज करना पसंद करता हूं Account Grow करने के लिए जो के मैंने आपसे नीचे Share किया है

 

 

#1 Instagram Ads Run Karke Account Grow Karo

देखो सबसे अच्छा तरीका होगा पैसे खर्च करके Account Grow करने का instagram Ads मैं खुद भी instagram Ads Run करता हूं अपने Account को जल्दी से जल्दी Grow करने के लिए 

instagram ads run

अगर आपको अपने पोस्ट पर Like चाहिए या Follower चाहिए तो आप instagram Ads Run करके इन सारी चीजों को पा सकते हैं

Instagram मैं 4 तरह के Ads चलते हैं ( Photo Ads, Stories ads, Video Ads, और Carousel Ads ) आप कम से कम 100 Rs के अंदर भी Ads Run कर सकते हो

 

 

#2 Shoutout Se Account Grow Karo

Shoutout ये भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने Account को Grow करने के लिए ये होता क्या है चलिए मैं आपको थोड़ा शॉर्ट में बताता हूं

instagram shoutout

मान लीजिए आपका Account Fitness के ऊपर है तो आपको भी कोई ऐसा instagram Page ढूंढना होगा जिसमें अच्छा खासा Followers हो + उसके हर Post पर अच्छा खासा Likes आता हो

फिर उसको Msg करके आपको उससे बात करना होगा कि वह आपका Account अपने Account पर Promote करें जिसके बदले वह आपसे कुछ पैसे लेगा इसी को कहते हैं Shoutout

 

 

instagram Par Follower Kaise Badhaye Free Mein

अब बात करते हैं Free तरीकों की जिसे अगर आप दिल लगाकर Follow करते हो तो आप भी अपने Account को Grow कर पाओगे जैसे कि मैं और बाकी लोग करते हैं

 

#1 Daily Post Karo 

अगर आपको किसी भी चीज में Success चाहिए तो आपको लगातार काम करते रहना होगा तभी आप अपनी मंजिल तक पहुंच पाओगे

ठीक उसी तरह अगर आपको अपना instagram Account Grow करना है तो आपको लगातार Post करते रहना होगा कम से कम 2 से 3 Months तक तभी आपका Account Grow करेगा

instagram post example

ये Online दुनिया है भाई यहां मंजिल थोड़ी देर में मिलती है मगर मिलती ज़रूर है | ये बात मुझे अच्छे से पता है क्योंकि मैं यह सब दौर से गुजर चुका हूं

 

#2 Ek Din Mein Kam Se Kam 2 Baar Post Karo

अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं अपने instagram के Account पर 1 दिन में कम से कम 3 बार Post करता हूं ताकि मेरा Account को ज्यादा से ज्यादा Reach मिल पाए यानी के मेरा Account ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाए

instagram post

तो अगर आपको भी अपने Account को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है तो आपको भी ज्यादा से ज्यादा Post करना होगा

यहां पर मैं आपको एक बात बोलना चाहूंगा कि आप 1 दिन में 4 बार से ज्यादा Post मत कीजिए इससे आपके Followes परेशान होंगे

तो मेरा Suggestion यही होगा कि आप 1 दिन में कम से कम 2 बार Post जरूर करो ताकि आपका Account ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंच पाए

क्योंकि जब तक आपका Account लोगों तक पहुचेगा न्ही तो लोग आपको जानेंगे कैसे और अगर जानेंगे नहीं तो Follow कैसे करेंगे | तो इसी लिए बहुत सारे Social Media Expert कहते हैं के 1 दिन में कम से कम 2 बार Post जरूर करो

और मेरा यकीन करो मैं खुद भी ये Tips को Follow करता हूं ये वाक्य में काम करता है | आप ये खुद भी Try करके जरुर देखना है

 

#3 Apne Followers Ke Sath Acha Rishta Banaye Rakhye 

जो लोग आपको Follow करेंगे वही लोग आपको पैसे कमा कर देंगे तो जाहिर सी बात है हमें उनका ख्याल रखना चाहिए क्योंकि ये सोना की अंडा देने वाली मुर्गी की तरह है 

good relation

कई बार आपके Followers आपको Msg करेंगे आप से बात करना चाहेंगे आपके Business से Related कई बार वह Comment करेंगे

आपको आपके Post से Related बधाई देना चाहेंगे या कुछ सवाल करना चाहेंगे तो आपका फर्ज बनता है कि आप उनका हर एक सवाल का हर एक Comment का जवाब दो क्योंकि ये वही लोग हैं जो आपको instagram से पैसे कमा कर देने में मदद करते हैं

 

#4 Audience insight Ko Use Karo Apne Account Ko Grow Karne Ke Liye

Audiance insight instagram का एक बहुत ही अच्छा Tool है जो कि आपको ये बताता है कि आपको जो लोग Follow करते हैं | उनका Age क्या है वह कौन से Country से हैं कौन सी City से हैं उन का Gender क्या है कौन सा Time Best रहेगा Post करने के लिए  

instagram audience insight tool

इस तरह का बहुत सारा  जानकारी आपको instagram Audience insight Tool को यूज करने से मिल जाएगा | जो के आपको बहुत ज्यादा मदद करेगा आपके Account को Grow करने में

Note: instagram Audience insight Tool हर किसी को नहीं मिलता जो लोग instagram का Business Account यूज करते हैं उन्हीं को ये Feature मिलता है 

तो अगर आप भी ये Feature को यूज करना चाहते हो तो आपको भी अपना instagram का Business Account बनाना होगा या तो अपने Personal Account Ko ही Business Account में Convert  करना होगा

 

 

#5 Apne Post Ko Sahi #Hashtag Ke Sath Viral Karo

#hashtag ये ऐसा चीज है जिसे अगर आप यूज करते हो तो आपका Account Rocket की तरह Grow करेगा

instagram hashtag example

एक Post में वैसे तो 30 #hashtag यूज करने का Permission देता है हम लोगों को instagram लेकिन मेरा Suggestion होगा और बाकी सारे Experts भी यही बोलते हैं के 

एक Post में 12 से 15 ही #hashtag यूज करना चाहिए वरना instagram हम लोगों का Post का Reach कम कर देता है | instagram सोचता है कि हम Spam कर रहे हैं

जब हमारा Account New होता है तब हमें Low Competition वाला #hashtag यूज करना चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा Chances बढ़ जाता है के हमारा Post लोगों तक पहुंच पाए 

instagram hashtag suggestion

 

वरना अगर हम High Competition वाला #hashtag को यूज करेंगे तो हमारा Account का Grow होने का Chances बहुत ज्यादा कम हो जाता है क्योंकि उस में Already Competition है और मेरे हिसाब से  किसी भी New Account को ज्यादा Competition में नहीं जाना चाहिए 

तो मैं आपको यही Suggest करूंगा के जिस #hashtag में 5,000 से 10,000 Post हो आप उसी को यूज़ करो क्योंकि इस तरह का #hashtag में Low Competition होता है | जिस कारण से आपका Account Grow होने का Chances काफी बढ़ जाता है

 

 

instagram Se Paise Kamane Ke 4 Tarike

अब तक हम लोगों ने सब कुछ जान लिया है के अपने Account को एक Brand Account किस तरह बनाना है और फिर उसको किस तरह से Grow करना है ताकि वो Account पैसे कमाने के ताबीज बन पाए

तो अब मैं आपको वह 4 तरीके बताने वाला हूं जिनमें से मैं 2 खुद भी Follow करता हूं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए | तो चलो जानते हैं वह 4 तरीके कौन से हैं जिससे आप भी पैसे कमा सकते हैं इंस्टाग्राम को यूज करके 

 

#1 Shoutout 

यह मेरा सबसे Favourite तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का क्योंकि आपको इसमें ज्यादा कुछ मेहनत नहीं करना पड़ता | मुश्किल से 5 से 10 Minutes लगता है एक पोस्ट को सही तरह से Publish करने में और उससे पैसे कमाने में

Shoutout

Shoutout होता क्या है चलिए मैं आपको बताता हूं ताकि आपको इससे idea मिल पाए कि ये काम कैसे करता है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हो

Shoutout से पैसे कमाने के लिए आपको पहले अपने Profile पर अपना Contact Number या Emil id Mentioned करना होगा या लोगों को ये बोलना होगा कि अगर आप Paid Promotion करवाना चाहते हो इस Profile पर तो आप मुझसे इस तरह से Contact कर सकते हो

paid promotion example

फिर जब भी कोई अपना Profile आपके Account पर Promote करना चाहेगा तो वह आपसे Contact करेगा और आप इसके बदले उनसे कुछ पैसे मांगोगे

अब पैसे कितने मांगोगे Promote करने के लिए ये Totally आपके ऊपर Depend करता है चाहे तो आप एक Promotion का 10,000 Rs भी मांग सकते हो या तो 500 Rs भी मांग सकते हो ये आपके ऊपर Totally Depend है

लेकिन मैं आपको यहां पर idea देना चाहूंगा के आप एक Promotion का कितना Charge कर सकते हो | तो देखो अगर आपके Account पर 1 Lakh Followers है और आपके हर एक पोस्ट पर 5000 से 6000 Likes आराम से आ जाता है तो आपको एक पोस्ट के लिए 1500 Rs कम से कम मांगना चाहिए 

अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं 1 Profile को Promote करने का कम से कम 1500 Rs तो लेता ही हूं कभी-कभी ये ज्यादा भी हो जाता है 

 

#2 Paid Promotion

Paid Promotion में आप लोगों का कुछ भी चीज Promote कर सकते हो जैसे के किसी का Business, Shop, Hotel, किसी का कोई Product वह कोई भी चीज जिसे अगर आप अपने Profile पर Promote करते हो और उसके बदले आपको पैसा मिलता है उसे हम लोग Paid Promotion कहते हैं

instagram paid promotion example

यहां पर मैं आपको एक Tips देना चाहूंगा अगर आपका Account Fitness के ऊपर है तो आप अपने Account पर Fitness Niche से ही Related Products Promote करो क्योंकि आपको जो लोग Follow करते हैं उनका interest Fitness है

तो अगर आप कुछ भी चीज अपने Account पर Promote कर दोगे तो आप के Followers को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा | और आपको इस बात का बहुत ध्यान रखना है कि आपके Followers को आप के चलते किसी भी तरह का परेशानी या नुकसान ना हो क्योंकि ये वही लोग हैं जो आपको पैसे कमा कर देने में मदद करते हैं 

 

#3 Affiliate Marketing 

मेरा दूसरा Favourite तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का Affiliate Marketing इससे भी पैसे कमाना कोई Rocket Science नहीं है | आपको जो भी Product Promote करना है उसका Affiliate Link Generate करो और आपने इंस्टाग्राम Stories पर Product के Pic के साथ लगा दो Swipe up Features के साथ

amazon affiliate link generate

फिर लोगों को ये बोलो मैंने ये वाला Product Try करके देखा है ये Product मुझे बहुत पसंद आया अगर आपको ये Product पसंद है तो आप Swipe up करके ये वाले Product को Buy कर सकते हो | 

swipe up instagram

तो अगर किसी को वह Product पसंद आ जाता है और वह Swipe up करके वह वाले Product को Buy कर लेता है 

तो इसके बदले में आपको कुछ Commission मिल जाएगा और इससे आप पैसे कमा पाओगे | वैसे अगर आप मुझ से पूछोगे के कौन सा Affiliate Sites join करें Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए

तो मैं आपको Recommend करूंगा Amazon क्योंकि यहां पर हर तरह का सामान देखने को मिल जाता है Books से लेकर खाने पीने का सामान तक यानी के हर एक चीज आपको Amazon पर मिल जाएगा जो कि आप वह सारे Products को Promote करके उससे पैसे कमा सकते हो

 

#4 Khud Ka Product Sale Karo

अगर आप कोई चीज Sale करते हो तो इंस्टाग्राम आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आप इसको अपने Product को Sale करने के लिए यूज करो तो 

आप ये वाला Profile का Example देख सकते हो जोके ये अपने Product को Sale करने के लिए ये वाले Profile का बहुत अच्छी तरीके से इस्तेमाल कर रहा है | पहले तो इसने अपना एक Online Store बनाया है अपने Product को Sale करने के लिए फिर इसने उस Online Store का Url अपने Bio में Add  किया है

instagram personal sale

तो जब कोई उसके Online Store वाले Url पर Click करेगा तो उसको कुछ इस तरह का Store देखने को मिलेगा

instagram store

तो अगर किसी को इनमें से जो भी Product पसंद आ जाता है तो वह यहां से ये Product को Order कर सकता है जिसके बदले ये Store का मालिक कुछ पैसे कमा लेगा यानी के वह इंस्टाग्राम Account जो मैंने आपको ऊपर दिखाया है

तो अगर आप भी चाहते हो अपने लिए एक Online Store बनाकर चीजों को Sale करना तो ये काम आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हो

Market में बहुत सारे ऐसे Tools है जो के आपको बिना Coding का 1 Line लिखे अच्छे से अच्छा Online Store बना कर दे देती है जैसे के Shopify,और Woocommerce आप ये दो Cms को यूज करके 1 दिन के अंदर बहुत ही अच्छा सा Online Store बना सकते हो जिसमें आप अपना Products को Add करके चीजों को Sale कर सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो

online shopping

अगर आप खुद नहीं चाहते अपने लिए एक Online Store बनाना तो आप किसी Web Developer को Hire करके अपने मन मुताबिक Online Store बनवा सकते हो या तो आप ( [email protected] ) पर हम से Contact करके Online Store बनवा सकते हो अपने मन मुताबिक Low Budget के अंदर

 

 

Note: अगर आप किसी Company के पास जाकर उनको बोलते हो कि मैं आपका Product को Promote  करना चाहता हूं | तो इससे आपका Value कम हो जाएगा और ना ही आपको कोई अपना Product Promote करने को देगा तो आपको इस तरह का काम बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

अगर आपको सही में Product चाहिए तो बस आपको एक ही चीज पर Focus करना है वह है आपका instagram | के कैसे आप उसको Grow करोगे आपका पूरा Focus इस ही चीज पर होना चाहिए

जब आपका Account 1 Lakh Followers Gain कर लेगा फिर आपको कुछ करने का जरूरत नहीं होगा लोग आपको खुद Contact करेंगे अपनी चीजों को Promote करवाने के लिए

तो आप अपने मन में ये बात को बैठा लो आपको किसी भी तरह से 1 Lakh Followers लाना ही है तभी आप instagram से पैसे कमा पाओगे | मैं यहां पर Genuine Followers की बात कर रहा हूं क्योंकि Market में ऐसे बहुत सारे लोग हैं और ऐसे बहुत सारे Tools है जो आपको 10 Minutes के अंदर 10000 Followers दे सकते है लेकिन उसका कोई भी Value नहीं होगा 

 

तो मेरा Suggestion यही होगा के ऐसे लोगों से और ऐसे Tools से दूर ही रहो तो अच्छा है आपके Profile के लिए भी और आपके लिए भी क्योंकि instagram इस तरह का Tools यूज करने से मना करता है और अगर आप फिर भी इस तरह का Tools यूज करते हो तो instagram आपका Account Banned भी कर सकता है अगर मेरे बात पर यकीन नहीं है तो आप Tools यूज़ करके देख लेना 

 

Read Also 10 Tarike janye Ghar Baith Kar Online Paise Kaise Kamaye

 

तो आप 4 तरीकों में से कौन सा तरीका यूज़ करने वाले हो instagram से पैसे कमाने के लिए Plzz हमें Comment करके जरूर बताएं | और अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल है तो आप नीचे Comment Box में अपना सवाल कर सकते हो मैं आपको जरूर जवाब देने की कोशिश करूंगा 

 

Leave a Comment