ias Officer Kaise Bane A to Z Sabhi jankari Detail Mein janye

ias officer बन कर अपने देश के लिए सेवा करना बहुत ही गौरव वाली बात होती है किसी के लिए भी

तो अगर आप भी ias officer बन कर अपने देश के लिए सेवा करना चाहते हो

तब तो इस Post को पढ़कर आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि मैंने आपसे इस Post में लगभग सभी information Share कर दिया है

जो कि किसी भी Student को जानना चाहिए ias officer बनने से पहले 

तो चलिए जानना शुरू करते हैं के ias Officer Kaise Bante Hai ?

 

 

ias Full Form in Hindi

ias का Full Form होता है (Indian Administrative Service)

 

ias Officer Kaise Bane

Ias Officer बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th Pass करना होगा किसी भी Stream से जैसे के Science, Arts, या Commerce 

फिर उसके बाद से आपको कोई भी Graduation Degree हासिल करना है जैसे के Ba, Bsc, या B.com 

Union Public Service Commission (UPSC) एक Government संस्था है जो हर साल ias, ips, बनने के लिए Exam करवाती है

Upsc के अंदर जो Exam होता है ias बनने के लिए सबसे पहले आपको उसका Form भरना होगा 

Form भरने के बाद आपको ias बनने के लिए Prelims, Mains, interview 3 Exam देना होगा 

चलिए इन Exam के बारे में Short में जानते हैं

 

Prelims

सबसे पहले आपको Prelims Exam देना होगा इस Exam में आपको 2 Papers दिया जाएगा 

दोनों ही 200 200 Marks के होंगे और उन Papers में आपको Objective Type Question  मिलेगा

 

Mains

Prelims Exam Pass करने के बाद आपको Mains के Exam देना होगा 

इस Exam में आपको 9 Papers दिया जाएगा जिस में से आपको ज्यादा तर सवालों का जवाब लिखकर देना होगा

 

Interview

Premils और Mains Exam Pass करने के बाद आपको interview के लिए बुलाया जाएगा

और फिर आप से कुछ सवाल जवाब किया जाएगा | interview लगभग 45 Min तक चल सकता है

Interview Pass करने के बाद आपको ias Officer के Training के लिए भेजा जाएगा

 

और जब आप अपनी Training पूरी कर लोगे तब जाकर आप ias officer के पद के लिए तैयार हो जाओगे और फिर आपको ias officer का job मिल जाएगा और तब आप ias officer कहलाओगे

और फिर आप अपने देश की सेवा करने तैयार होगे 

 

 

ias Exam Dene Ke Liye Requirement

ias का Exam देने के लिए indian Citizen होना जरूरी है 

Ias Exam देने के लिए 21 से 30 साल तक का Age होना चाहिए General Category वालों के लिए

Obc Category वालों के लिए 21 से 35 साल तक का Age होना चाहिए

St/Sc Category वालों के लिए 21 से 37 साल तक का Age होना चाहिए

Physically Disabled Candidates के लिए 21 से 45 साल तक का Age होना चाहिए

 

 

ias Ki Book jo Apko Help Karegi Tayari Karne Mein

ये कुछ Best Books है जो आपको जरूर Buy करना चाहिए अगर आप ias Officer बनने की तैयारी कर रहे हो तो

ये सारे Books आपको ias Officer Exam का अच्छा से तैयारी करवाने में काफी Help करेंगे

 

 

ias Officer ki Salary Kitni Hoti Hai 

ias की Salary Rs 56100 से शुरुआत होती है और ज्यादा से ज्यादा Rs 202500 लाख पहुंचती है

शुरुआती दिनों में किसी भी New ias Officer को Salary कम ही मिलता है लेकिन ये कुछ ही महीनों में लाख तक पहुंच जाता है 

 

 

ias Officer Banne Ke Fayde

Ias Officer बनने के बहुत सारे फायदे हैं चलिए इनके बारे में Short में जानते हैं

Ias Officer को अगर कोई जान से मारने की धमकी दे तो ias Officer को Commando का Protection मिलता है

Ias Officer का Water, Electricity, Landline Phone का Bill सब Free होता है

Ias Officer अगर कहीं घूमने जाता है तो उसका Trip का सब खर्चा सरकार उठाती है

Ias Officer को Car भी दीया जाता है जिसको वो Office के काम के लिए यूज करता है

Ias Officer को एक अच्छा सा बांग्ला भी दिया जाता है जिसमें वो अपनी Family के साथ रह सकता है

Ias Officer जब Retair होता है तब उसको बहुत ही अच्छा ख़ासा रकम मिलता है जिससे वो अपनी बाकी बची हुई जिंदगी आराम से गुजार सकता है

इसके अलावा भी बहुत सारे फायदे होते हैं ias Officer बनने के जो कि आपको तभी पता चलेगा जब आप खुद ias Officer बनोगे

 

 

तो i hope आपको Complete information मिल चुका होगा ias Officer से Related

अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल रह गया है ias Officer बनने से Related तो आप Bindass होकर अपना सवाल हमसे Comment Box में पूछ सकते हो

हम आपके सवाल का जल्दी ही जवाब देने की कोशिश करेंगे

आप ias Officer किस लिए बनना चाहते हो अपने देश की सेवा करने के लिए या Power के लिए Plzz हमें Comment Box में अपने दिल की बात जरूर बताएं हमें जानकर अच्छा लगेगा

 

Leave a Comment