हर कोई अपने जीवन में Cricket एक ना एक बार तो जरूर खेलता है
और हर कोई एक ना एक बार तो जरूर सोचता है के क्या मैं Cricketer बन सकता हूं अगर हां तो कैसे ?
Cricketer बनने के लिए कितना खर्चा आएगा ?
Cricket में Career है कि नहीं ?
Cricketer बन जाने के बाद मैं पैसा कितना कमा पाऊंगा ?
इस तरह का बहुत सारा सवाल चलता रहता है उस इंसान के दिमाग़ में जो Cricket से बहुत ज्यादा प्यार करता है और उसी को वो अपना Career बनाना चाहता है
अगर आप भी उनमें से एक हो जो Cricket को अपना Career बनाना चाहते हो
तब तो इस Post को पढ़कर आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि मैंने आपसे इस Post में लगभग आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की है
जो आपको जरूर जानना चाहिए Cricketer बनने से पहले
तो चलिए जानते हैं Cricketer Kaise Bane ?
Cricket Kaise Sikhen
एक अच्छा Cricketer बनने के लिए आपको लगातार Practice करते रहना होगा और लगातार सीखने का Attitiude रखना होगा
एक अच्छा Cricketer बनने से पहले आप को Cricket खेलना सीखना होगा
मैं यहां पर गली मोहल्ले की Cricket की बात नहीं कर रहा
अगर आपको international Level का Cricket बनना है तो आपको Practice भी उस Level का करना पड़ेगा
International Level का Cricketer बनने के लिए आपको कोई अच्छे Cricket Academy में सबसे पहले Admission लेना होगा जहां पर आप Cricket का Basic सीखोगे
और साथ ही साथ आप Professional Players को भी Tv पर देख के उनसे भी बहुत कुछ सिख सकते हो जैसे के वो कैसा Bowling करते हैं किस तरह से Batting करते हैं
फिर Academy में जाकर अपने Coach से सवाल जवाब करो अगर आपको कोई चीज समझ नहीं आ रहा है तो
इशी तरहा से आप Cricket खेलना सिख सकते हो Practice – Practice और Practice
Cricketer Kaise Bane
अगर आप School में पढ़ते हो तो आपको किसी ऐसे School में Admission लेना चाहिए जिस में Cricket हो As a Sports क्योंकि अगर आप अपने School Team में अच्छा Performance करते हो तो
इससे आपका Selection Under-14 या Under-16 में हो सकता है आपके State के लिए
और अगर आप College में पढ़ते हो तो आपको किसी ऐसे College में Admission लेना चाहिए जिस में Cricket As a Sports हो
क्योंकि अगर आप अपने College Team में अच्छा Performance करते हो तो इससे आपका Selection Under-19 Team में हो सकता है आपके State के लिए
अगर आपका Selection School या College के दौरान किसी में भी नहीं होता है तो आपको अपने आप से पूछना चाहिए क्या आप अभी भी Cricket खेलना चाहते हो अगर आपका जवाब होता है हां
तो आप आगे और भी Cricket खेलना जारी रख सकते हो अपने State के Best Cricket Club में Join होकर
अगर आप वहां अच्छा Performance करते हो तो आप Upper Division Teams के नज़र में आ जाओगे और हो सकता है कि आपका Selection Upper Division Team में होजाई आपके State के लिए
फिर इसी तरह से आप अच्छा Performance कर करके आप ऊपर की तरफ जा सकते हो और 1 दिन ऐसा जरूर आएगा जब आप indian Team के लिए खेलने के लिए तैयार होगे | अगर आप में Real Talent और सचमुच का जुनून है तो
Cricketer Banne Ki Last Age
Cricketer बनने की कोई Last Age नहीं होती आपके अंदर जब तक जुनून हैं Cricketer बनने का तब तक आप Cricket खेल सकते हो वरना आप Cricket को अलविदा कह सकते हैं
नीचे दिए हुए Example को आप देख सकते हो जिन्होंने अपना पहला international Cricket Match उस Age में खेला है जिस Age में बाकी सारे Cricketer Retire हो जाते हैं
- J Southerton 49y 119d England
- Miran Bakhsh 47y 284d Pakistan
- DD Blackie 46y 253d Australia
- H Ironmonger 46y 237d Australia
- Adam Voges (Australia): 35 years, 242 days
- Zulfiqar Babar (Pakistan): 34, years 330 days
- Enamul Haque (Bangladesh): 35, years 58
Cricket Mein Career Hai
आप के Coach आपको बता देंगे कुछ साल Cricket सिखाने के बाद के आपके अंदर international Cricket खेलने का Talent है या नहीं
फिर आप इस बात से Decide कर सकते हो के आपको international Level का Cricketer बनने के लिए आपको और मेहनत करना है या कोई सरकारी Job करना है
Sports कोटा वालों को Railway में और बाकी सरकारी नौकरी लेने में इतना मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है जितना के बाकी लोगों को करना पड़ता है
तो अगर Bad Luck आप Cricketer नहीं बन सकते तो आप सरकारी Job करके अपने Career को Secure कर सकते हो
इसके अलावा भी बहुत सारे Cricket में छोटे बड़े Career Option है
Cricket में वैसे तो बहुत सारे Career Option हैं लेकिन आपके ऊपर Depend करता है कि आप कौन सा Career Choose करना चाहते हो
Example के लिए आप नीचे वाला List देख सकते हो
Commentator
अगर आप लगातार बात करने में अच्छे हो और अगर आपको Cricket का बहुत ज्यादा Knowledge है तो आप Commentator भी बन सकते हो
Umpire
Umpire भी एक बहुत ही अच्छा Career Option हो सकता है आपके लिए लेकिन इसके लिए आपको कुछ पढ़ाई करनी पड़ेगी और ये काफी जिम्मेदारी वाला काम है
Scorer
Scorer बनकर आप इसमें भी अपना Career बना सकते हो इसमें आपका काम ये होगा के कौन सा Players कैसा Performance कर रहा है उसका हिसाब किताब रखना ताकि Team को मदद मिल पाए कि उनकी Team के लिए कौन सा खिलाड़ी Best है
Statistician
Statistician बनकर आप किसी Team में Join हो कर उनकी मदद कर सकते हो या तो आप किसी News Channel में Join हो कर उनके Daily Show के लिए Data Collect करके दे सकते हो उनको | ताकि उनको मदद मिल पाए ये बताने में के कौन से Player ने कैसा Performance किया है
Ground Man
Ground Man का भी एक बहुत बड़ा योगदान होता है Cricket Match करवाने में | अगर आप चाहो तो Ground Man बनकर अपना Career इसमें भी बना सकते हो
Sports Marketing
आप अगर चाहो तो Sports Marketing भी कर सकते हो इसके लिए आपके पास Marketing का Degree और Cricket का Knowledge होना चाहिए
Cricketer Ban jane Ke Baad Kamai Kitni Hogi
एक बार अगर आप indian Cricket Team के लिए Select हो जाते हो और indian team में अगर आप अपनी जगह पक्की कर लेते हो
फिर तो आपके ऊपर पैसों की बारिश होगी आपको एक-एक Match खेलने का 3 लाख से 10 लाख तक का मिल सकता है
इसके अलावा आपको बहुत सारी Company Approach करेगी के आप उनका Product Promote करो जिसके बदले वो लोग आपको Crore Rupees तक देने को तैयार होंगे
इसके अलावा अगर आप किसी Team के लिए ipl में खेलते हो तो इसके लिए भी आपको Crore Rupees मिलेगा
इसके इलावा भी बहुत सारी income Source हो जाएगा आपके लिए जब आप international Level का Cricketer बन जाओगे
- Read Also Mbbs Doctor Kaise Bane
- Read Also Pilot Kaise Bane
- Read Also Police Kaise Bane
वैसे आप Cricketer किस लिए बनना चाहते हो खूब सारा पैसा कमाने के लिए या Cricketer बन कर अपने देश का Team का सेवा करने के लिए या Famous होने के लिए
Plzz हमें Comment Box में अपने दिल की बात बताएं हमें जानकर अच्छा लगेगा
या अगर आपको अभी भी कुछ पूछना हो तो आप अपना सवाल Comment Box में लिख कर हम से पूछ सकते हो हम आपके सवाल का जल्दी ही जवाब देने की कोशिश करेंगे