Chartered Accountant Kaise Bane (Step-by-Step Full Guide)

अगर आप Ca बनने का सोच रहे हो और अगर आपके पास Complete information नहीं है के Ca Kaise Bante Hai 

तो Don’t Worry इस Post में  मैंने आपसे Complete information Share कर दिया है

जैसे के Ca बनने के लिए कौन Subject लेकर पढ़ना चाहिए Ca बनने के लिए कौन सा Exam देना पड़ता है Ca बन जाने के बाद Salary कितना होगा

इस तरह का सभी information मैंने आपसे इस Post में Share कर दिया है जिसको पढ़ने के बाद आपके मन में जितना भी सवाल है Ca से Related वो सब दूर हो जाएगा

तो चलिए जानते हैं के Ca Kaise Bante Hai ?

Ca Full Form in Hindi

Ca का Full Form होता है Chartered Accountant

Ca Ka Kaam Kya Hota Hai

Ca बनने से पहले आपको ये जरूर जानना चाहिए के Ca क्या काम करता है ? तो चलिए जानना शुरु करते हैं के Ca क्या काम करता है और उसे कौन से काम को करने का पैसा मिलता है

Ca Ka Kaam Kya Hota Hai

इसका आसाम सा जवाब होगा जितना भी पैसों का काम होता है जैसे के Tax बचाना, सरकारी Law से किसी Company या किसी को बचाना, Gst का हिसाब किताब रखना इस तरह का जितना भी छोटा बड़ा काम होता है पैसों से Related

ये सब Ca की Advice को Follow करके किया जाता है क्यों के Ca को इन सब कामों में महारत हासिल है और इसी बात का Ca को अच्छा खासा पैसा दिया जाता है

Ca Kaise Bane

अगर आप अभी 10th में पढ़ रहे हो तो आपको 11th में Commerce Choose करना चाहिए Ca बनने के लिए 

Ca बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th Pass करना होगा किसी भी Stream से जैसे के Arts, Commerce, या Science

Ca बनने के लिए कोई Percentage Marks की Requirement नहीं है आप सिर्फ 12th Pass होने चाहिए किसी भी Stream से इतना काफी है 

Ca Kaise Bane

फिर आप को Ca बनने के लिए Common Proficiency Test का Exam देना होगा जिसे Short में (CPT) भी कहा जाता है

इस Test में आपको 4 Subject का Exam देना होता है जिस में Tatal 200 Marks होता है 

ये रहे है वो सारे Subjects 

  • Fundamentals of Accounting
  • Mercantile Law
  • General Economics
  • Quantitative Aptitude

CPT Test Pass करने के लिए आपको हर Subject में 30% Marks से ज्यादा चाहिए होता है और सभी Subjects का Marks मिलाकर 50% से ज्यादा होना चाहिए तभी आप इस Test को Pass कर पाओगे 

और ये Test साल में 2 बार होता है June और December के Month में

CPT Test Pass करने के बाद आपको iPCC ( Integrated Professional Competence Course ) के लिए Register करना होगा और फिर इसके Exam को Clear करना होगा 

iPCC Course में आपको 7 Subjects दिया जाएगा जो के हर Subject 100 Marks का होता है जिसका आपको Exam देना होता है 

और आपको इस Exam को Pass करने के लिए हर Subject में 40 Marks चाहिए होता है और सभी Subjects का Marks मिलकर 50% से ज़डा होना चाहिए तभी आप ये Exam Pass कर पाओगे

iPCC Course Clear करने के बाद आपको Articleship 3 Years का Course करना होता है 

Articleship Course करने के दौरान आखरी के 6 Months में आपको Ca का Final Exam देना होता है और फिर जब आप इस Exam को Pass कर लेते हो तब जा कर आप Certified Ca कह लाते हो 

और तब आपको किसी भी Company में Job आराम से मिल सकता है

Ca Ki Salary

जब भी कोई अपना Career चुनता हैं तो मन में एक ही ख्याल आता है के इस Career में Salary कितना मिलेगा

तो चलिए जानते हैं के Ca की Salary कितनी होती है

Ca Ki Salary

Ca की Salary वैसे तो बहुत सारी चीजों पर Depend करती है जैसा कि वो कौन सी City में रहता है उसके पास किस तरह का Skill है वो job कहां कर रहा हैं वो कौन से Sector में job कर रहा है इन सारी चीजों पर Ca की Salary Depend करती है

लेकिन में आपको फिर भी Roughly idea दे देता हूं के Fresher Ca का Salary कितना हो सकता है

शुरुआती दिनों में Fresher Ca का Salary 6 लाख से 30 लाख तक हो सकता है Yearly 

मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है के मैं आपके सभी सवालों का जवाब दे पाऊं Ca से Related 

अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल रह गया है ? तो आप अपना सवाल नीचे Comment Box में मुझसे पूछ सकते हो मैं आपके सवाल का जल्दी ही जवाब देने की कोशिश करूंगा

वैसे आपका Ca बनने का कारण क्या है खूब सारे पैसे कमाना ? या फिर Ca बन कर सरकार को बेवकूफ बनाना Tax में हेर फेर करके ? Plzz हमें Comment Box में अपने दिल की बात जरूर बताए हमें जानकर अच्छा लगेगा

Leave a Comment