Blogging Kya Hai A to Z Puri jankari in Hindi For Beginners

Blog क्या होता है या Blogging Kya Hai ये समझना कोई Rocket Science नहीं है ये बात कोई 10 साल का बच्चा भी समझ सकता है अगर उसे सही तरह से समझाने की कोशिश की जाए तो

मैंने इस Post में यही कोशिश किया है के मैं आपको Blogging से Related Full information दे पाऊं आसान से आसान शब्दों में टांके आप लोग भी अपना Blog बना कर उससे पैसे कमा पाओ

इस Post को पढ़ने के बाद आपको सब कुछ समझ आ जाएगा Blogging के बारे में | क्योंकि मैंने आपसे इस Post में A to Z Blogging के बारे में Knowledge Share किया है |

तो चलिए जानते हैं Blogging के बारे में Full Detailed में

 

 

Blogging Kya Hai

Blogging क्या है ये समझने से पहले हम लोगों को ये समझना होगा के Blog किसको बोलते हैं तभी हम लोगों को Blogging क्या होता है ये समझने में बहुत आसानी होगा | तो चलिए सबसे पहले मैं आपको ये बताता हूं के Blog क्या है

Blogging Kya Hai

तो देखो अगर हम लोगों को कोई भी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो हम लोग Google पर अपना सवाल को Search करते हैं

google search example

फिर Google हम लोगों को बहुत सारा Results देता है जिसे हम किसी एक पर Click करके अपने सवाल का जवाब लेने की कोशिश करते हैं 

google search results example

तो जब हम किसी Result पर Click करके जाते हैं किसी Website पर अपने सवाल का जवाब लेने के लिए | वह क्या है कभी आपने सोचा है ? अगर नहीं तो मैं आपको बताता हूं असल में वो एक Blog है जो आपको आपका सवाल का जवाब देता है लिख कर | 

अभी जो आप मेरे ये वाले Website पर अपने सवाल का जवाब ढूंढ रहे हो के blogging kya hai या Blog क्या है और मैं आपको आपका सवाल का जवाब देने की कोशिश कर रहा हूं | तो इसे भी internet की भाषा मैं Blog कहां जाएगा 

 

Internet पर जितना भी Website है जो आपको आपके किसी भी सवाल का जवाब देता है या कुछ सिखाता है लिख कर उसे हम लोग Blog कहते हैं

अब मैं आपको ये बताता हूं के Blogging किसको कहते हैं |

जैसे कि मैंने आपको बताया आप जो किसी के Website पर जाकर अपना सवाल का जवाब लेने की कोशिश कर रहे हो पढ़ कर उसे Blog कहा जाता है

 

तो उस Blog का कोई ना कोई मालिक तो होगा ना जो आपको आपके सवाल का जवाब दे रहा है लिख कर जैसे कि मैं आपको दे रहा हूं

तो वह जो उस Blog का मालिक है जो लोगों का सवाल का जवाब देने के लिए Article लिखता है उसे internet कि भाषा में Blogging कहते हैं

अगर आप भी अपने लिए एक Blog बनाते हो लोगों का किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तो उस काम को Blogging कहां जाएगा 

 

 

Apne Liye Blog Kaise Banaye

blog kaise banaye

अपने लिए Blog बनाना कोई मुश्किल वाली बात नहीं है | आप अगर चाहो तो पैसे खर्च करके अच्छा से अच्छा Blog बना सकते हो | या तो आप Free मैं ही Blog बना कर काम चला सकते हो | चलिए मैं आपको दोनों ही तरीका बताता हूं blog बनाने के बारे में Free भी और Paid भी

 

Free Website Blog Kaise Banaye

अगर आपके पास पैसा नहीं है Blog बनाने के लिए तो कोई बात नहीं आप अपने लिए Free में भी Blog बना सकते हो लेकिन Free का चीज कैसा होता है ये आपको अच्छे से पता होगा |

Free Blog इतना अच्छा नहीं बन पाएगा जितना पैसा खर्च करने से बनता है

free website blog kaise banaye

तो अगर आप Free में Blog बनाना चाहते हो तो नीचे दिए हुए Post को पढ़कर आप सीख सकते हो के Free में Blog कैसे बनाते हैं

 

Professional Blog Kaise Banaye

अगर आप Blog को लेकर Series हो तो आपको अपने लिए एक Professional Blog ही बनाना चाहिए जो आपके लिए सबसे अच्छा होगा

Professional Blog बनाने के लिए आपको WordPress यूज करना आना चाहिए | क्योंकि आप इसी को यूज करके अपने लिए एक अच्छा से अच्छा Blog बना सकते हो

wordpress par blog kaise banaye

अगर आप सीखना चाहते हो के WordPress को यूज करके अपने लिए एक अच्छा सा Blog कैसे बनाते हैं तो आप नीचे दिए गया Video को देखकर ये सीख सकते हो के WordPress को यूज करके अपने लिए एक अच्छा सा Blog कैसे बनाते हैं

या अगर आप खुद से Blog नहीं बनाना चाहते या आपके पास Time नहीं है इन सारी चीजों को सीखने के लिए तो आप [email protected] पर हम से Contact करके अपने लिए Low Budget मैं अच्छा सा Blog बनवा सकते हो अपने मन मुताबिक 

 

 

Blog Kis Topic Par Banaye

Blogging Field में Successful होने के लिए मैं तो आपको Suggest करूंगा कि आप अपने Hobby को Follow करो |

आपको जिस भी चीज में interest है आप अगर उसी के ऊपर Blog बनाओगे तो आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा

blog kis topic par banaye

अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे Cricket, Technology, Politics, Poetry, Shayari, ये सब चीज बहुत ज्यादा पसंद है तो अगर मैं इनमें से किसी Topic के ऊपर Blog बनाता हूं तो मेरे लिए Blogging करना आसान भी हो जाएगा Plus मुझे मजा भी आएगा

दुनिया में जितने भी Successful लोग हैं वह सारे अपने Passion को ही Follow करके Successful बने हैं तो ये Formula आपके लिए भी काम करेगा अगर आप अपने मनपसंद Topic के ऊपर Blog बनाओगे तो

अब आपका पसंद ना पसंद  क्या है मुझे नहीं पता और ना ही दुनिया में किसी को पता होगा | 

अगर इस सवाल का जवाब किसी के पास है के आपको क्या पसंद है क्या ना पसंद है आपको क्या करना अच्छा लगता है इन सब सवालों का जवाब आपको एक ही इंसान दे सकता है और वह हो आप खुद 

 

 

Blog Se Paise Kaise Kamaye

जी बिल्कुल आपने सही पढ़ा है आप अपने Blog से पैसे भी कमा सकते हो | पैसे क्या आप अपने Blog के बदौलत दुनिया में अपना एक अलग पहचान बना सकते हो 

blog se paise kaise kamaye

अगर आपको जानना है Blog से पैसे कैसे कमाते हैं तो इसके ऊपर मैंने अलग से Post लिखा हुआ है जिसमें मैंने आपको बताया है Blog से पैसे कमाने के 5 तरीकों के बारे में

जिसे मैं भी और बाकी के दुनिया में बहुत सारे Bloggers Follow करते हैं अपने Blog से पैसे कमाने के लिए तो आप नीचे दिए हुए Post को पढ़कर ये जान सकते हो के Blog से पैसे कैसे कमाते हैं

 

 

Blogging Konsi Language Mein Karen

अगर मैं अपनी बात करूं तो आज से 2 साल पहले मुझे English ठीक से नहीं आता था इसीलिए मैंने हिंदी में Blogging करना शुरू कर दिया था 

blogging konsi language mein karen

अगर आप भी मेरी तरह हो जिस को English अच्छे से नहीं आता है  तो आप भी अपना Blog हिंदी में Start कर सकते हो या अगर आपको हिंदी भी नहीं आता है तो आप अपना Blog किसी और Language में भी Start कर सकते हो जैसे Bangali और Tamil 

 

Note: देखो अगर आप English में Blog Start करोगे  तो वह आपके लिए सबसे ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि English पूरी दुनिया का Language है यानी के हर देश में English बोला और समझा जाता है

तो अगर आप English में Blog Start करोगे तो वह आपके लिए सबसे अच्छा होगा क्योंकि इससे पूरी दुनिया के लोग आपके Blog पर आएंगे जिससे आपको बहुत फायदा होगा पैसे कमाने में

अगर आपको सिर्फ हिंदी आता है तो आप अपना Blog हिंदी में भी Start कर सकते हो | इसका सिर्फ आपको एक ही नुकसान होगा वह ये के आपके Blog पर सिर्फ india से ही लोग आएंगे जिनको हिंदी समझ आता होगा

अगर आप मुझसे पूछते हो कि आपको कौन सी Language में Blog Start करना चाहिए तो मेरा Suggestion यही होगा कि आप जिस भी Language अच्छे से बोल या समझ पाते हो आप उसी Language में अपना Blog Start करो 

 

 

Ek Acha Sa Blog Kaise Likhe jo Logon Ka Dil Jeet Le

Ek Blog Post लिखना एक कला है जिसे internet की भाषा में Copywriting कहा जाता है | अगर मैं आपको बोलूं कि आप मेरे लिए एक चिट्ठी लिखो तो आप लिख तो लोगे मगर उसे खूबसूरत अंदाज में नहीं लिख पाओगे जिसे पढ़ते ही लोगों का दिल खुश हो जाए 

blog kaise likhe

मान लीजिए अगर मैं आपको ठीक तरह से समझा नहीं पाऊं तो क्या आप मेरे Blog पर रहना पसंद करोगे जाहिर सी बात नहीं करोगे आप तुरंत Back Button Press करोगे और किसी दूसरे के Blog पर चले जाओगे

 

तो ये मेरे लिए और मेरे Blog के लिए काफी नुकसान देने वाली बात होगी | तो इसीलिए मैंने भी जब Blog Start किया था तो मुझे भी ये सब समझ नहीं आता था कि मैं अपनी बात लोगों को किस तरह से समझाऊं

इसीलिए मैंने Copywriting सीखा जो कि मैं आपको भी Suggest करूंगा सीखने के लिए | क्योंकि अगर आप अपना एक Blog बनाकर दुनिया में अपना एक पहचान बनाना चाहते हो और उसे पैसा कमाना चाहते हो तो आपको ये सीखना ही होगा ये एक कला है जो हर किसी के पास नहीं है

Note: अगर आप Copywriting सीखना चाहते हो तो इसके लिए आपको English आना बहुत जरूरी है क्योंकि internet पर कोई भी हिंदी में Copywriting सिखाने वाला नहीं है

आप चाहे Youtube में खोज लो या Google मैं या कहीं और भी आपको कोई भी ऐसा नहीं मिलेगा जो आपको हिंदी में Copywriting सिखा सके जो के बड़े दुख की बात है हम लोगों के लिए

 

 

Blogging Kaise Sikhe

आज के इस नए जमाने में Blogging सीखना कोई मुश्किल वाली बात नहीं है अगर आप रोज का 3 से 4 Hours देते हो Blogging को सीखने में तो आप 1 साल के अंदर बहुत कुछ सीख और समझ जाओगे के Blogging को करते कैसे हैं 

blogging kaise sikhe

मैंने आपको नीचे एक List दिया है जिसे आपको सीखना ही होगा अगर आप Successful Blogger बनना चाहते हो तो

 

Blogging Karne Ke Liye Ye Sab Aana Bhut Zaroori Hai

  • Sabse Zaroori Chiz Apke Pass Ek Acha Dimag Hona Chahiye
  • Copywriting [ Apni Writing Skill Se Logon Ka Dil jitne Ki Kala ]
  • Seo [ Search Engine Optimization ]
  • Html & Css Basic Knowledge
  • Basic Photo Editing Skill

ये सारे Skills हैं जो के आपको सीखना होगा अगर आप Blogging को सीख कर दुनिया में अपना पहचान बनाना चाहते हो या Blog से पैसे कमाने चाहते हो

 

 

Kya Mobile Se Blogging Kiya ja Sakta Hai

देखो अगर सच बोलूं  तो Mobile से Blogging किया जा सकता है लेकिन आपको इसमें बहुत ज्यादा परेशानी होगा जैसे के Post लिखने में अपने Blog को Manage करने में 

mobile se blogging kaise kare

तो इसीलिए अगर आपके पास Laptop या Computer है तो आपके लिए काम बहुत ज्यादा आसान हो जाएगा क्योंकि कई बार हम लोगों को अपने Blog पर कुछ Code Add करना पड़ता है जो के Mobile में ये काम को करने के लिए सर दर्द हो जाता है इसीलिए आपके पास Laptop या Computer होना बहुत जरूरी है Blogging करने के लिए |

आप अगर चाहो तो अपना Blogging Career Mobile से भी Start कर सकते हो इसमें भी कोई बुराई नहीं है

बस आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा Plus आपका Time थोड़ा ज्यादा लग जाएगा अपने Blog को Manage करने में | लेकिन फिर भी ठीक है मेरे हिसाब से शुरुआत करने के लिए

 

 

Famous indian Bloggers 

जाते जाते मैं आपको Motivate भी करना चाहूंगा और आपको कुछ ऐसे Role Model के बारे में बताना चाहूंगा जिन्होंने india का नाम और अपना नाम रोशन किया है Blogging के Field मैं

famous indian bloggers

मैं आपको 3 indian Best Bloggers के बारे में बताने वाला हूं जिन्होंने अपना Blogging के Field में अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ करोड़ों रुपया कमाया है | तो चलो इनके बारे में बात करते हैं

 

Amit Agarwal

Amit Agarwal ये india में सबसे पहले Blogging Field में अपना नाम बनाने वाले इंसान हैं इन्हीं को देख कर बाकी बड़े-बड़े Blogger ने Blogging करना शुरू किया था क्योंकि जब इन्होंने Blogging Start किया था उस वक्त इंडिया में किसी को Blogging का B भी ठीक से नहीं पता था

Amit Agarwal Blogger

तो अगर इन्हें Blogging King 👑 india का कहा जाए तो गलत नहीं होगा | इनके Blog का नाम Labnol.org है जिसमें ये Technology से Related Knowledge Share करते हैं | ताकि लोगों को Technology के बारे में कुछ नया सीखा पाएं | आप इनके Blog पर जरुर Visit करके देखना के ये किस तरह का Knowledge Share करते हैं

 

Harsh Agarwal

Harsh Agarwal इनका भी Bogging के Field में बहुत नाम है इनका Blog है Shoutmeloud.com जिसे आप Visit करके जरुर देखना क्योंकि आपको इनके Blog पर Blogging से Related बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

Harsh Agarwal Blogger

क्योंकि ये ज्यादातर Blogging के ही बारे में लोगों को सिखाते और बताते हैं कि Blogging करते कैसे हैं Plus ये लोगों को Motivate भी करते हैं लोगों को ये बता कर कि वह अपने Blog से 1 महीने में कितना कमा लेते हैं

 

Shradha Sharma

जैसे कि आपको पता है आज के इस नए जमाने में लड़कियां भी हम लड़कों से कम नहीं हैं वह भी  इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए अपने अपने Field में अपना योगदान देती हैं

Shradha Sharma Blogger

ठीक इसी तरह Shradha Sharma ने भी किया है Blogging Field में अपना नाम और दुनिया में  india का नाम रोशन करने के लिए | इनके Blog का नाम Yourstory.com है जिसमें लोगों का ये interview लिखती हैं 

उनके Start up के बारे में उनके Business के बारे में उनके जिंदगी के बारे में लिख कर दुनिया के साथ Share करती हैं ताकि बाकी लोगों को भी इससे कुछ Motivation मिले और वह भी अपनी जिंदगी में कुछ कर पाए इस तरह की Motivational Story को पढ़कर

 

मैं उम्मीद करता हूं के मैं आपके Blogging से जुड़े सभी सवालों का जवाब दे पाया हूंगा | अगर आपके मन में फिर भी कुछ सवाल रह गया है तो आप बिंदास होकर नीचे Comment Box में अपना सवाल पूछ सकते हो मैं आपको 100% जवाब दूंगा

 

Leave a Comment