Aaye jante Hai Blog Se Paise Kaise Kamaye 5 Real Tariko Se

जब भी कोई अपने लिए New Blog बनाता है तो उसके मन में यही सवाल आता है के blog se paise kaise kamaye और यह सवाल आना भी चाहिए क्योंकि आप अपना कीमती वक्त और अपना पूरा Focus अपने Blog पर देते हो अच्छे से अच्छा Content Provide करने के लिए तो जाहिर सी बात है कोई भी इसके बदले पैसा कमाना जरूर चाहेगा | 

 

आज से 2 साल पहले मैंने भी जब Blogging Start किया था तो मैं भी यही जानना चाहता था के blog se paise kaise kamaye ? लेकिन आज के Time पर मुझे 50 से भी ज्यादा तरीकों के बारे में पता है के Blogging से पैसे कैसे कमाया जाता है

 

जो कि मैं खुद भी Follow करता हूं मेरे इस Blog से और बाकी के 7 और Blog से पैसे कमाने के लिए | जो के मैने आपसे इस Post में भी Share किया है | जिसे अगर आप भी Follow करोगे तो आप भी मेरी तरह और बाकी लोगों की तरह Blog से पैसे कमा पाओगे 

 

 

Chalye jante Hai Blog Se Paise Kaise Kamaye

Note: Blog Se Paise Kamane के लिए आपके Blog पर Organic traffic होना चाहिए मतलब वह Traffic जो Google से आता हो तभी आप Blog से पैसे कमा पाओगे 

 

#1 Advertisement

advertisement

सबसे आसान तरीका होगा Blog से पैसे कमाने का Advertisement क्योंकि आपको इसमें कुछ ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा | आपको सिर्फ अपने Blog पर Ad Code लगाना है और पैसे कमाना है

 

अब मैं आप को थोड़ा Short में बता देता हूं के आप Advertisment से पैसे कैसे कम आओगे | तो देखो अगर आपके Blog पर 1 दिन में 5000 लोग आते हैं तो आप 5$ से 10$ आराम से कमा सकते हो 

 

ये कभी कभी ज्यादा भी हो सकता है अगर आपके Blog पर ज्यादा से ज्यादा लोग Us, Uk, Canada, ये सब Country से आते हैं तो | क्योंकि ये सब Country में महंगा Ads दिखाया जाता है इसलिए आप भी ज्यादा कमाई कर पाओगे 

 

अब मैं आपको ये बताता हूं के आपको अपने Blog के लिए Ads कहां से मिलेगा और आपको कौन सा Ads Network यूज करना चाहिए अपने Blog से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए

 

2 Best Ads Network Blogging Se Paise Kamane Ke Liye

Market मैं ऐसे तो बहुत सारे Ads Network है जिनमें से कुछ बहुत अच्छे है और कुछ बहुत खराब इसीलिए मैं आपको 2 Best Ads Network के नाम बताने वाला हूं जिसे सारी दुनिया Best मानती है और पूरी दुनिया यही 2 Ads Network को सबसे पहले यूज करना पसंद करती है अपने Blog से पैसे कमाने के लिए | तो चलो इसके बारे में Detail में बात करते हैं

 

#1 Google Adsense

Google Adsense को मैंने Number 1 पर इसलिए रखा है क्योंकि दुनिया में जितने भी Blogger हैं अगर आप उनसे पूछोगे के दुनिया का सबसे अच्छा Ads Network कौन सा है तो आपको 80% लोग Google Adsense का नाम बताएंगे क्योंकि ये है ही इतना अच्छा

google adsense

Google Adsense का Ads अपने Blog पर लगा कर इससे पैसे कमाने के लिए पहले आपको Google Adsense का Approval लेना होगा तभी आप Google Adsense का Ads अपने Blog पर दिखा कर इससे पैसे कमा सकते हो |

 

 

#2 Media.net

Media.net ये भी एक बहुत ही अच्छा Ads Network Company है जो आपको आपके Blog से पैसे कमा कर देने में मदद करती है | इसको मैंने Number 2 पर इसलिए रखा है क्योंकि इसकी एक खामी है चलिए मैं आपको इसके खामी के बारे में बताता हूं

media.net

Media.net वही Blog को Approval देता है जिनके Blog पर कम से कम 50% Traffic Us Country से हो + अगर आप Hindi या किसी और Language में Blogging करते हो तो आपको Media.net Aproval नहीं देगा | ये सिर्फ English Blog को ही Approval देता है अपना Ads दिखाने के लिए जो के ये बात मुझे सबसे बुरी लगती है

लेकिन फिर भी ये दुनिया में सबसे अच्छा Ads Network में से एक है | मैं खुद भी Media.net का Ads अपने दूसरे Blog पर यूज करता हूं जिनसे मैं अच्छा खासा पैसा कमा लेता हूँ

 

 

#2 Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी एक बहुत ही अच्छा जरिया है Blog से पैसे कमाने का | Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी दूसरे Company का Product को अपने Blog पर Promote करना होता है

Affiliate marketing

और अगर आपके Blog से कोई वह वाले Product को Buy कर लेता है तो इसके बदले वह Company आपको कुछ Commission दे देगी जो भी उन्होंने Decide किया होगा उस Product के ऊपर 

तो चलिए जानते हैं वह कौन से Best Affiliate Networking Sites है जहां अगर आप Join होगे तो आपके लिए और आपके Blog के लिए काफी फायदेमंद होगा

 

2 Best Affiliate Network Site indian Blogger Ke Liye

Market में वैसे तो हजारों Affiliate Network Sites है लेकिन मैं आपको 2 Best Affiliate Network Sites के बारे में बताने वाला हूं जो के Hindi Blogger के लिए सबसे अच्छा है + यहां पर Approval लेना बहुत आसान है बाकी Affiliate Sites के मुकाबले

 

#1 Amazon Associates

Amazon Associates सबसे अच्छा Affiliate Network Site है indian Blogger के लिए मेरे हिसाब से क्योंकि यहां पर Approval भी जल्दी मिल जाता है + यहां पर हर तरह का Product Available है 

amazon affiliate

Foods से लेकर Electronic का सामान तक आपको Amazon पर देखने को मिल जाएगा | तो आपको जो भी Product पसंद आए आप उसका Link Generate करके अपने Blog पर Promote कर सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो 

amazon affiliate link generate

आप नीचे वाला Photo देख लो और जान लो के आपको कौन से Category का Product Promote करने से कितना पैसा मिलेगा अगर आप Amazon का Product Sale करवाते हो तो 

amazon affiliate commision rate

 

 

#2 Flipkart Affiliate

Flipkart भी अच्छा Website है Affiliate Marketing करने के लिए क्योंकि यहां पर भी आपको Almost हर तरह का Product देखने को मिल जाएगा जिसे आप अपने Blog पर Promote करके उससे पैसे कमा सकते हो 

flipkart affiliate

आपको कौन सा Product Promote करने से कितना पैसा मिलेगा ये आप नीचे देख सकते हो 

flipkart commision rate

 

 

#3 Sell Own Services

अगर आपके पास कोई भी Skill है जिससे आप लोगों का Life बेहतर बना सकते हो उनको कुछ सिखा कर या  बता कर तो आप अपना Online Course बनाकर लोगों को Sale कर सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो

sell own services

अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं लोगों के लिए Website बना सकता हूं, Android Apps बना सकता हूं, लोगों का Business Facebook पर और Google पर Promote कर सकता हूं उनके लिए Seo कर सकता हूं ऐसा मेरे पास बहुत सारा Skills है जिससे मैं लोगों का काम करके पैसे कमा सकता हूं

अगर आपके पास भी कुछ ऐसा Skill है जिससे आप लोगों का काम अच्छे से तरीके से कर सकते हो तो आप उस चीज के ऊपर कोई अच्छा सा Post लिखो और लोगों को Convince करो के आपके पास इस Field से Related Knowledge है

और फिर अपना Skill का Promotion करो अपने Post में और लोगों को बोलो के अगर उनको आपसे ये वाला काम करवाना है तो वह आपसे इस तरह से Contact कर सकते हैं और अपना काम करवा सकते हैं |

कुछ इस तरहा से अपने Skill का Promotion करो जैसे मैने किया है अपने Post पर 👇 Photo को देखो और समझो

promotion

तो जब आप अपने Skill को Use करके लोगों का काम करके दोगे तो जाहिर सी बात है लोग आपको उस काम को करने के लिए पैसे देंगे और आप इस तरह से पैसे कमा पाओगे 

 

 

#4 Paid Promotion 

Paid Promotion ये भी एक अच्छा income Source है Bloggers के लिए अपने Blog को यूज करके पैसे कमाने का | लेकिन ये हर किसी के लिए नहीं है अगर आप अभी New Blogging करना शुरू किए हो तो आप इससे पैसे नहीं कमा सकते वह क्यों चलो मैं आपको बताता हूं

Paid Promotion

सबसे पहले मैं आपको ये बताता हूं के Paid Promotion होता क्या है | तो देखो जब आपका Blog Grow हो जाएगा मतलब जब आपका Blog बहुत Popular हो जाएगा जब आपके पास रोज का अच्छा खासा Traffic होगा

तब बड़े-बड़े Brand और बहुत सारी Company आपसे Contact करेगी और ये कहेगी के आप उनका Business या Product को अपने Blog पर Promote करो जिसके बदले वह आपको हर एक Post में Promotion के बदले अच्छे खासे पैसे देंगे | इशी को कहते है Paid Promotion 

लेकिन ये तभी होगा जब आपका Blog Grow कर जाएगा मतलब जब आपके Blog पर रोज का अच्छा खासा Traffic हो तभी आपको Paid Promotion के लिए Company Contact करेगी अपने Product या Business को Promote कराने के लिए क्योंकि इसमें दोनों का फायदा है

Comapny का Product हजारों लाखों लोगों तक पहुंच जाएगा आपके एक Single Post के जरिए और आपको भी एक Single Post के लिए बहुत ही अच्छा खासा पैसा मिल जाएगा 

मैं यहां पर आपको idea देना चाहूंगा के एक Paid Promotion का Company हम Blogger को कितना पैसा देती है | मैंने अभी तक बहुत सारी Companies के साथ Deal किया है और मैं अपने Experience से ये आपको बताना चाहूंगा 1 Promotion का 500$ usd से लेकर 1000$ usd तक आराम से मिल जाता है

लेकिन मैं फिर से आपको वही बात बोलना चाहूंगा के आपको Paid Promotion तभी मिलेगा जब आपका Blog Grow कर जाएगा

 

 

#5 Guest Post

Guest Post ये सबसे आसान तरीका है Blog से पैसे कमाने का क्योंकि आपका इसमें हर तरफ से फायदा है वह कैसे चलिए मैं बताता हूं | Guest Post होता क्या है पहले हम लोग ये समझ लेते हैं

Guest Post

जब भी कोई आपके Blog पर Post करना चाहेगा उसे हम लोग Guest Post कहते हैं क्योंकि हमारे Blog पर कोई और आकर Post कर रहा है इसीलिए इसे Guest Post का नाम दिया गया है

अब बात करते हैं कोई आपके Blog पर Guest Post क्यों करना चाहेगा क्या उसे अपना Blog पसंद नहीं है ? तो देखो जब भी कोई आपके Blog पर Guest Post करना चाहेगा तो उसको आपसे एक ही चीज चाहिए होगा वह है Dofollow Backlink

 

 

शुरुआती दिनों में हर किसी को अपने Blog का Authority बढ़ाने के लिए Dofollow Backlinks की जरूरत पड़ती है तो अगर उसे आप 1 Dofollow Backlink दे दोगे तो उसके Blog के लिए ये काफी फायदेमंद होगा

इसीलिए बहुत सारे New Blogger किसी Famous Site पर Guest Post करना पसंद करते हैं | अब बात करते हैं कि आप इससे पैसे कैसे कमाओगे

तो देखो बहुत सारे Site Owner अपने Blog पर Guest Post करवाने के लिए और उनको 1 Dofollow Backlink देने के लिए पैसे मांगते हैं जिनमें से मैं भी एक हूं 

अगर आप किसी बड़े Site पर जाओगे और उनको बोलोगे कि मैं आपके Site पर Guest Post करना चाहता हूं तो वह लोग आपसे 500$ 1000$ 1500$ पैसे मांगेंगे अलग अलग Site का अपना अलग अलग Rate होता है

जितना बड़ा Site उतना ज्यादा पैसा आपको देना पड़ेगा Guest Post करवाने के लिए | तो आप भी इसी तरह से यानी के लोगों का Guest Post अपने Blog पर Publish करके और उनको 1 Dofollow Backlink देकर उनसे पैसे कमा सकते हो 

लेकिन लेकिन लेकिन यहां पर फिर से वही बात आता है इसके लिए आपका Blog Authority वाला होना चाहिए मतलब वह लोगों की नजर में Famous होना चाहिए उस Blog पर रोज का अच्छा खासा Traffic होना चाहिए तभी लोग आप के Blog पर Guest Post करना चाहेंगे 

वरना आप ही बताओ अगर किसी Blog पर रोज का 10 से 20 Traffic हो तो क्या आप Blog पर Guest Post करना पसंद करोगे जाहिर सी बात है नहीं करोगे

तो इसीलिए अगर आपका Blog New है तो आप अपना पूरा का पूरा Focus लगा दो Blog को Grow करने के लिए फिर उसके बाद से लोग अपने आप ही आपको Contact करने लगेंगे Paid Promotion के लिए भी और Guest Post के लिए भी

 

Read Also Step-by-Step Guide janye instagram Se Paise Kaise Kamaye

Read Also 10 Tarike janye Ghar Baith Kar Online Paise Kaise Kamaye

 

तो यही है Blog से पैसे कमाने के 5 best तरीके मेरे हिसाब से अगर आप कोई और तरीका जानते हो Blog से पैसे कमाने के बारे में तो Plzz हमें नीचे Comment Box में जरूर बताएं ताकि मुझे और बाकी लोगों को भी आपसे कुछ नया सीखने को मिले 

अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप मुझसे नीचे Comment Box में पूछ सकते हो मैं आपके सवाल का जवाब देने की जरूर कोशिश करूंगा 

 

Leave a Comment