Affiliate Marketing Kya Hai Step-by-Step Complete Guide

अगर आप ने कहीं से सुना है के Affiliate Marketing से पैसा कमाया जा सकता है लेकिन आपको ये नहीं पता है के Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है तो don’t worry

मैं आपको इस Post में सब कुछ बताने वाला हूं जैसे के Affiliate Marketing Kya Hai इससे पैसे कैसे कमाते हैं इस तरह का सभी जानकारी मैं आपको Step By Step देने वाला हूं

तो चलिए जानते हैं Affiliate Marketing से जुड़ी सभी जानकारी Detail में

 

 

 

Affiliate Marketing Kya Hai

Internet पर बहुत सारी ऐसी Website है जो चाहती हैं उनका Product को या Service को कोई Promote करके Sale करवाएं 

जिसके बदले वह कुछ Commission देने के लिए तैयार है उस इंसान को जो उनका Product या Service को आगे Promote करके Sale करने में मदद करेगा 

इसी काम को internet की भाषा में Affiliate Marketing कहते हैं

अगर आप भी किसी Website में अपना Affiliate Account बनाते हो और उनका Product Promote करोगे और उनको Sale ला कर दोगे तो वो Website आपको कुछ Commission देगी 

तो इसे ही Affiliate Marketing कहा जाएगा जैसे कि मैंने आपको बताया है 

अब मैं आपको ये बताता हूं कि अगर आप किसी Website का Product को Promote करके Sale करवाते हो तो आपको कितना Commission मिलेगा

affiliate marketing se paise kaise kamaye

तो देखो अलग अलग Website का अपना अलग-अलग System होता है

Market में ऐसी बहुत सारी Website है जो के आपको 50% से भी ज्यादा का Commission देती है Product Sale होने पर

और कुछ ऐसी भी Website है जो आपको Product Sale होने पर 5% 2% 1% 8% Commission देती है

 

 

Konse Website Mein Affiliate Account Banana Chahiye

जैसा कि मैंने आपको बताया Market में बहुत सारी Website है Affiliate Marketing के लिए आप जहां चाहो अपना Account बना सकते हो और उनका Product को आगे Promote कर सकते हो

नीचे मैंने कुछ Best Popular Affiliate Marketing Website के नाम दिए हैं जहां पर आप join होकर उनका Product को आगे Promote कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो 

अगर आप मुझसे पूछते हो कि आपको अपना Affiliate Account कौन से Website में बनाना चाहिए

तो मैं आपको Suggest करूंगा Amazon 

क्योंकि इस Website पर दुनिया का हर एक Product Available है जिसको आप Promote करके पैसे कमा सकते हो

amazon products

कपड़ा से लेकर चप्पल तक और घर को सजाने का सामान से लेकर खाने पीने का सामान तक आपको Amazon पर मिल जाएगा जिसको आप Promote कर सकते हो 

इसीलिए ये मेरा Favorite Website है Affiliate Marketing करने के लिए | मैं भी इसी को यूज करता हूं Affiliate Marketing करके पैसे कमाने के लिए

नीचे वाले Photo को देख कर आप जान सकते हो कि आपको कौन से Category के Product को Promote करने से आप को कितना Commission देगा Amazon Product Sale होने पर

amazon affiliate commsion rate

Note: मेरे हिसाब से आपको वही Product Promote करना चाहिए जिसमें आपका interest हो जिसमें आपको ज्यादा Knowledge हो

अगर मैं अपनी बात करूं तो मुझे Mobile के बारे में ज्यादा अच्छे से पता है के कौन सा Smartphone 10,000 Rs के अंदर Best है

तो अगर मैं Smartphone Promote करता हूं तो जाहिर सी बात है मैं लोगों को Smartphones के बारे में उसके Features के बारे में ज्यादा अच्छे से बता पाऊंगा और मैं Smartphone Sale करवाने में कामयाब हो जाऊंगा

तो आपको भी अपना interest से मिलता जुलता Product को Choose करना चाहिए Affiliate Marketing करने के लिए | इससे आपका Success Rate बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा

 

 

Affiliate Marketing Kaam Kaise Karta Hai 

जब भी आप कोई Product को Promote करना चाहोगे तो वो Website आपको एक Unique Link देगा उस Product को Promote करने के लिए

amazon affiliate product link

ताकि वो Website पता लगा पाए के उनका जो Product Sale हुआ है वो किस के Link से हुआ है

टांके वो Website उस इंसान के Account पर Commision Add कर पाए जिसने भी उसके Product को Sale करवाया है

तो इस तरह से Affiliate Marketing काम करना है

तो जब भी आपको कोई Product को Promote करना हो तो सबसे पहले आपको Product का Link Generate करना होगा

ताकि वो Website पता लगा पाए कि उनका Product किसके Link से Sale हुआ है

 

 

Affiliate Marketing Kaise Sikhen 

affiliate marketing kaise sikhen

Affiliate Marketing सीखने के लिए वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ Free भी है और कुछ Paid भी मैं आपको दोनों ही तरीके बताने वाला हूं आपको जो भी अच्छा लगे आप उसको Follow करके Affiliate Marketing सीख सकते हो

 

Affiliate Marketing Sikhe Kam Time Mein Paisa Kharch Karke

सबसे पहले मैं आपको Paid तरीके के बारे में बताना चाहूंगा क्योंकि ये आपके लिए सबसे अच्छा होगा 

इससे आपका बहुत ज्यादा Time बच जाएगा Plus आपको Affiliate Marketing सीखने के लिए यहां-वहां भटक ना नहीं पड़ेगा 

आपको एक ही जगह सब कुछ सीखने को मिल जाएगा A to Z Affiliate Marketing के बारे में

अगर आप सचमुच Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हो तो मैं आपको Suggest करुंगा के आप Affiliate Marketing का Course Join कर लो क्योंकि वहां पर आपको A to Z  सब कुछ सीखने को मिल जाएगा Affiliate Marketing के बारे में वो भी कम Time में

udemy affiliate marketing course

मैंने आपको नीचे Affiliate Marketing का Course का Link दिया है जिसे अगर आप चाहो तो Buy कर सकते हो और Affiliate Marketing सीखना शुरू कर सकते हो

Course Link: Affiliate Marketing Course

 

 

Free Mein Affiliate Marketing Sikhen

अब मैं आपको Free में Affiliate Marketing कहां से सीख सकते हैं उसके बारे में बताने वाला हूं 

 

YouTube Se Sikhen

Youtube पर आपको बहुत सारा Videos मिल जाएगा जिसको देखकर आप Affiliate Marketing के बारे में और भी information Collect कर सकते हो 

affiliate marketing learn from youtube

जैसे के आपको कौन सा Affiliate Network Join करना चाहिए Affiliate Products को कैसे और कहां पर करते हैं इस तरह का बहुत सारा जानकारी आपको Youtube में मिल जाएगा

 

Google Se Sikhen

Google भी आपके लिए बहुत ही अच्छा Source हो सकता है Affiliate Marketing सीखने के लिए  

learn affiliate marketing from google

आपके मन में जो भी सवाल हो आप उसको Google पर Search करो आपको अपना हर एक सवाल का जवाब मिल जाएगा

Note: Google में आपको ज्यादातर English में ही जानकारी मिलेगा Affiliate Marketing से Related 

 

Quora Se Sikhen

Quora बहुत अच्छा Question Answer Site है | लोग अपना सवाल का जवाब लेने के लिए Quora Forum को पढ़ना पसंद करते हैं तो अगर आपको भी Affiliate Marketing से Related कुछ सवाल पूछना हो

affiliate marketing learn from quora

तो आप बिंदास होकर अपना सवाल Quora में Post कर सकते हो आपको आपका सवाल का जवाब 48 Hours के अंदर मिल जाएगा |

Note: Quora में अगर आपको अपना सवाल पूछना हो तो मैं आपको Suggest करूंगा कि आप अपना सवाल English में पूछो क्यों के इससे आपको आपका सवाल का जवाब जल्दी मिलेगा Plus आपको सही जानकारी मिलेगा

क्योंकि Quora में जितने भी Experts है उनमें से ज्यादातर लोगों को English ही समझ आता है | इसीलिए आपका English में सवाल करना Best होगा 

 

 

Affiliate Marketing Kaise Start Kare

Affiliate Marketing Start करने के लिए आपके पास किसी भी Website का Affiliate Account होना चाहिए जिसका Products को आप Promote करके उनको Sale ला कर दोगे और फिर उससे पैसे कम आओगे

Affiliate Marketing Kaise Start Kare

Affiliate Marketing Start करने के लिए आपके पास Audience होना चाहिए जो आपके कहने से वो Product को Buy कर ले जिसको आप Promote कर रहे हो

Plus Affiliate Products को कहां Promote करते हैं कैसे Promote करते हैं ये भी आपको पता होना चाहिए तब ही आप Affiliate Marketing में Success हासिल कर सकते हो

 

 

Affiliate Products Ko Kaha Promote Kare

Affiliate Products Ko Kaha Promote Kare

Affiliate Products को Promote करने का वैसे तो बहुत सारा तरीका है लेकिन मैं आपको 4 ही तरीका बताने वाला हूं जिसको मैं खुद भी Follow करता हूं Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए

 

Youtube Par Promote Karo

Youtube से अच्छा कोई भी Platform नहीं होगा Affiliate Products को Promote करने का मेरे हिसाब से 

आप जो भी Product को Promote करना चाहते हो उसके खासियत के ऊपर एक अच्छा सा Video बनाओ 

affiliate product promote on youtube

और Video में ये बोलो के अगर आपको ये वाला Product Buy करना है तो आप नीचे दिए गए Link को Click करके इस Product को Buy कर सकते हो 

affiliate link example on youtube discreption box

 

 

Blog Par Promote Karo

Blog भी अच्छा जरिया है Affiliate Product को Promote करने का क्योंकि ज्यादातर लोगों को पसंद होता है कोई भी चीज Buy करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करने का 

तो अगर आप भी अपना एक Blog बनाते हो और उस Blog में Affiliate Product के बारे में लिखते हो उसके खासियत के बारे में

blog affiliate link example

तो आप अपना Affiliate Products को Blog पर भी Promote कर सकते हो

 

 

Instagram Par Promote Karo

Instagram मेरा सबसे Favorite Platform है Affiliate Product को Promote करने का क्योंकि यहां पर आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ता है

आपको जो भी Product को Promote करना है आप उसका Pic लो और instagram stories में उस Pic को लगा कर लोगों को ये बोलो के 

instagram swipe up example

मैंने ये वाला Product Try करके देखा है मुझे बहुत पसंद आया अगर आपको ये वाला Product को Buy करना हो तो आप Swipe Up करके इस Product को Buy कर सकते हो

Note: instagram पर Affiliate Product Promote करके पैसे कमाने के लिए आपके पास 10 हजार Followers होना चाहिए तभी आपको Swipe Up वाला Features instagram देगा

 

 

Quora Par Promote Karo

Quora सबसे आसान तरीकों में से एक है अपने Affiliate Product को Promote करके पैसे कमाने के लिए 

क्योंकि यहां पर आपको लोगों का सवाल का जवाब देना होता है लिख कर और इसी का फायदा उठाकर आप Affiliate Products को Promote कर सकते हो 

वो कैसे चलिए मैं आपको बताता हूं

सबसे पहले आपको Quora पर ऐसा सवाल ढूंढना है जो आपके Product से Related हो यानी की जो Product आप Promote करना चाहते हो उससे मिलता-जुलता सवाल

Example के लिए आप नीचे वाला Photo देख सकते हो

quora question find example

फिर आपको जो भी सवाल का जवाब देने का दिल करें उस सवाल से Related एक अच्छा सा जवाब लिखो 

quora answer

और फिर अपना Affiliate Product का Link जवाब में लगा दो ये बोलकर के अगर आपको ये Product Buy करना हो तो आप ये Link पर Click करके Buy कर सकते हो

 

तो मैं उम्मीद करता हूं मैं आपके सभी सवालों का जवाब दे पाया हूंगा Affiliate Marketing से Related अगर फिर भी आपके मन में अभी भी कुछ सवाल रह गया है तो आप नीचे Comment Box में अपना सवाल पूछ सकते हो मैं आपके सवाल का जल्दी जवाब देने की कोशिश करूंगा 

Leave a Comment